Miss Rajasthan 2021: 5300 गर्लस में से 28 बनी मिस राजस्थान की टॉप फ़ाइनलिस्ट

मिस राजस्थान का ऑफिशल अनाउंसमेंट व सेश एक सेरेमनी हुई। पुरे राजस्थान से 11 सिटीज, नागौर, अलवर, जयपुर, बालोतरा, कोटा, बीकानेर, सीकर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और सांचोर की गर्ल्स ने टॉप 28 में अपनी जगह बनाई।

Sep 18, 2021 - 01:32
Mar 28, 2023 - 10:20

राजस्थान के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित मिस राजस्थान की टोप 28 फ़ाइनलिस्ट की आज होटल हिल्टन में घोषणा की गयी ओर इसी के साथ मिस राजस्थान के ताज के लिए काउंट डाउन शुरू हुआ।  5300 गर्लस में से 28 गर्लस ने जगह बनायी। मिस राजस्थान का ऑफिशल अनाउंसमेंट व सेश एक सेरेमनी हुई। पुरे राजस्थान से 11 सिटीज, नागौर, अलवर, जयपुर, बालोतरा, कोटा, बीकानेर, सीकर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और सांचोर की गर्ल्स ने टॉप 28 में अपनी जगह बनाई।

मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा ओर निमीशा मिश्रा ने बताया की इस बार सेश सेरेमनी का आयोजन कोविड गाइडलाइन को फ़ॉलो करते हुए किया गया तथा आने वाले 20 दिन तक आयोजनो में भी इसका ध्यान रखते हुए टोप फ़ाइनलिस्ट के ग्रूमिंग सेशन आयोजित किए जाएँगे। सेश सेरेमनी की शुरुआत पूर्व मिस राजस्थान की कंटेस्टेंट ने फैशन सीक्वेंस के साथ करि।  

ग़ौरतलब है कि मिस राजस्थान एक मात्र ऐसा प्लैट्फ़ॉर्म है जो एक महीने का ग्रूमिंग सेशन आयोजित कर के गर्लस को तैयार करता है जो की पेजेंट वर्ल्ड में उनको आगे बढ़ने में मदद करता है।  मिस राजस्थान के विनर्स ने इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट्स में अपनी जगह बनाई जिसमें सिमरन शर्मा बनी मिस ग्रैंड इंडिया, कंचन खटाना बनी मिस ग्लोबल टूरिज्म, मिताली कौर बनी मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया, अरुणा बेनीवाल बनी फेमिना मिस इंडिया राजस्थान और ख़ुशी अजवानी बनी फेमिना मिस इंडिया कैंपस प्रिंसेस। इन्होने ग्लोबल लेवल पर राजस्थान की साख को बढ़ाया और राजस्थान का नाम रोशन किया।  

Sangri TV web news channel covers latest news in politics,rural,culture, crime, entertainment, bollywood, business and sports. Stay tuned for all the breaking news in Hindi !

यह भी पढ़ें : अनवारुल हसन अन्नू व एक्ट्रेस रूमा शर्मा स्टारर सॉन्ग "नैनानिबिल्लो" रिलीज