नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेन्ट मिस उर्वशी 2022 सीजन 1 के फिनाले का हुआ ग्रैंड समापन
टोटल तीन फैशन सीक्वेंस में कम्पलीट हुए इस मेगा फिनाले में मॉडल्स ने वेस्टर्न व कंटेम्पररी थीम पर रैम्प वॉक कर जजेज को इम्प्रेस किया। ब्लैक वन पीस, ड्रेप साड़ी, इवनिंग गाउन्स जैसे स्टाइलिश ऑउटफिट में मॉडल्स ने अपनी मनमोहक अदाओं से समां बाँधा।
-- बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने की मॉडल्स की क्राउनिंग, अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बढ़ाया प्रतिभागियों का हौसला।
-- विनर्स को मिलेगा ब्यूटी पेजेन्ट मिस इंटरकॉन्टिनेंटल 2023 में डायरेक्ट एंट्री का मौका।
राजधानी जयपुर में रविवार को टोंक रोड स्थित होटल क्राउन प्लाजा में मिस इंटरकॉन्टिनेंटल की ओर से एवं एलीट फाउंडेशन के सहयोग से नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेन्ट मिस उर्वशी सीजन 1 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से मिस कैटेगरी की 18 से 25 एज ग्रुप की मॉडल्स ने हिस्सा लिया और जीत की दावेदारी पेश की।
मिस इंटरकॉन्टिनेंटल सीईओ वीरेंद्र अग्रवाल और डायरेक्टर रचना चौधरी ने बताया कि फिनाले में देशभर से चुनी गई टॉप 25 फाइनलिस्ट ने भाग लिया। तीन दिन तक चले समारोह में 20 से अधिक अलग अलग एक्टिविटी, सेशन और राउंड्स के माध्यम से विजेताओं का चुनाव किया गया। जिसमें मॉडल्स के लिए ग्रूमिंग सेशन, टैलेंट राउंड, फोटो व फिटनेस सेशन, मोटिवेशनल सेशन, केयर टिप्स इत्यादि शामिल थे। इस पेजेन्ट के विजेता इससे आगे भारत को इंटरनेशन मंच पर प्रतिनिधित्व करेंगे।
टोटल तीन फैशन सीक्वेंस में कम्पलीट हुए इस मेगा फिनाले में मॉडल्स ने वेस्टर्न व कंटेम्पररी थीम पर रैम्प वॉक कर जजेज को इम्प्रेस किया। ब्लैक वन पीस, ड्रेप साड़ी, इवनिंग गाउन्स जैसे स्टाइलिश ऑउटफिट में मॉडल्स ने अपनी मनमोहक अदाओं से समां बाँधा। इस फिनाले के जूरी पैनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान, टीवी एक्ट्रेस एलीजा खान और म्यूजिक डायरेक्टर आशीष उपस्थित रहे। अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ कर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।
इस ब्यूटी पेजेन्ट में विनर का टाइटल क्राउन हुबली कर्नाटक की वर्शिनी रामदागी को मिला, वहीं जयपुर की राजभी मंडल फर्स्ट रनरअप एवं सिया राइट सेकेंड रनरअप रहीं। विजेताओं की ताजपोशी भव्य पलों के साथ अभिनेत्री ज़रीन खान ने की। साथ ही अन्य दस प्रतिभागियों को भी विभिन्न टाइटल से सम्मानित किया गया।
इस प्रोग्राम में सेलेब्स के साथ ही एलीट फाउंडेशन के सीईओ वीरेंद्र अग्रवाल, राजस्थान स्माल इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन के चैयरमेन राजीव अरोड़ा, दीन दयाल उपाध्याय मंच के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, बीजेपी महिला मोर्चा राजस्थान की अध्यक्षा मधु शर्मा, रूस से बिज़नेस टायकून डॉ आशीष लॉज, देवेंद्र पाठक, सुनील शर्मा, आशुतोष मिश्रा, जेडी माहेश्वरी सहित जयपुर की सम्मानित हस्तियों ने शिरकत की।