अनवारुल हसन अन्नू व एक्ट्रेस रूमा शर्मा स्टारर सॉन्ग "नैनानिबिल्लो" रिलीज
इस वीडियो सॉन्ग को म्यूजिक लेबल एरोस नाउ से देश और दुनिया में रिलीज किया गया है। कार्यक्रम के दौरान लीड आर्टिस्ट ने सॉन्ग को प्ले कर हुक अप स्टेप्स परफॉर्म किए।
राजधानी जयपुर में मालवीय नगर स्थित टू हाई लाउन्ज में सेलीविश मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस किया गया एक्ट्रेस रूमा शर्मा व उभरते हुए आर्टिस्ट अनवारुल हसन अन्नू के लेटेस्ट हिंदी पंजाबी म्यूजिक वीडियो सॉन्ग "नैननिबिल्लो" का वर्ल्डवाइड प्रीमियर सेरेमनी का आयोजन किया गया।
इस वीडियो सॉन्ग को म्यूजिक लेबल एरोस नाउ से देश और दुनिया में रिलीज किया गया है। कार्यक्रम के दौरान लीड आर्टिस्ट ने सॉन्ग को प्ले कर हुक अप स्टेप्स परफॉर्म किए। एक्ट्रेस रूमा शर्मा व अनवारुल हसन अन्नू ने मीडिया से इंटरैक्ट कर सॉन्ग से जुड़ी जानकारी व शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर किए।
यह भी पढ़ें : कास्टिंग डायरेक्टर समीर पहाड़िया और एसोसिएट प्रोड्यूसर प्रतीक चलाना के साथ ख़ास मुलाकात