धमाकेदार स्क्रीनिंग के साथ राजस्थानी वेब सीरीज वकील साहिबा हुई स्टेज ऐप पर रिलीज़
राजस्थानी स्टेज की नयी वेब सीरीज वकील साहिबा की स्क्रीनिंग में पधारे नामी राजस्थानी कलाकार।
बोलियों की क्रांति को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान में स्टेज ऐप ने एक और नया परचम लहराया है। इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज ऐप की नई राजस्थानी वेब सीरीज वकील साहिबा का धमाकेदार प्रीमियर हुआ। 25 जून रविवार को जयपुर में झालाना डूँगरी स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर इस वेब सीरीज को स्क्रीनिंग के साथ में रिलीज किया गया।
इस मौके पर इस वेब सीरीज की स्टारकास्ट के साथ साथ स्टेज एप के ऑफिशियल मेंबर्स और राजस्थानी आर्टिस्ट्स उपस्थित रहे।