Interview: कांचली मूवी की अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा से खास मुलाकात
इस फिल्म में संजयजी व ललितजी जैसे दिग्गज कलाकार भी नज़र आएंगे, जिन्होंने मुझे पूरी फिल्म के निर्माण के दौरान बहुत सपोर्ट किया।
फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहीं शिखा मल्होत्रा ने कहा, “कांचली एक ऐसी अनूठी फिल्म है जो महिला की आजादी को एक नया आयाम प्रदान करती है। हम सभी औरतों की आजादी की बात करते हैं, मगर आज भी उसे अपनी अस्मिता और हक़ के लिए लड़ना पड़ता है। मैं देदिप्य जोशी की शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझे इस ख़ूबसूरत किरदार को निभाने का मौका प्रदान किया।
इस फिल्म में संजयजी व ललितजी जैसे दिग्गज कलाकार भी नज़र आएंगे, जिन्होंने मुझे पूरी फिल्म के निर्माण के दौरान बहुत सपोर्ट किया। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमें अपना भरपूर प्यार हमें देंगे।”