अभय भूतड़ा, पवन मुंजाल और अन्य के साथ वित्तीय वर्ष २०२४ में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हस्तियां

 नई दिल्ली, अप्रैल 15: भारत के कॉर्पोरेट सेक्टर में अहम एग्जीक्यूटिव पदों पर बैठे लोगों की सैलरी में खासा उछाल देखने को मिला है। इसके पीछे वजह है कि ये बिजनेस लीडर अपनी कंपनियों को लगातार नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं। साल २०२४ में शीर्ष एग्जीक्यूटिव पदों पर काम करने वाले कुछ लोगों की सैलरी का पैकेज खासा आकर्षक है और यह उनकी लीडरशिप, इनोवेशन करने और अपने संस्थान को आगे ले जाने की क्षमता को भी बताता है। आइए एग्जीक्यूटिव पदों पर काम करते हुए इस साल देश के पांच सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले लोगों के बारे में जानते हैं 1.अभय भूतड़ा – २४१.२१ करोड़ वित्तीय वर्ष २०२४ में अभय भूतड़ा २४१.२१ करोड़ की सैलरी के साथ भारत में सबसे ज़्यादा सैलरी पाने वाले एग्जीक्यूटिव रहे। वे पूनावाला ग्रुप में अहम पद पर हैं और पूनावाला फिनकॉर्प के एमडी रह चुके हैं। उन्होंने इस कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूत किया और उसे क्रिसिल की ‘एएए’ रेटिंग दिलाई। बिजनेस के अलावा, वे अभय भूतड़ा फाउंडेशन के जरिए शिक्षा, हेल्थकेयर और खेल के क्षेत्र में कमजोर समुदाय के लोगों की मदद भी करते हैं। 2. पवन मुंजाल – १०९.४१ करोड़ हीरो मोटोकॉर्प की सफलता के पीछे अहम योगदान देने वाले पवन मुंजाल की वित्तीय वर्ष २०२४ में कुल कमाई १०९.४१ करोड़ रही। उनके नेतृत्व में कंपनी ने भारत और भारत के बाहर के देशों में टू-व्हीलर के क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखा। इससे यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि ब्रैंड की पहुंच को बढ़ाने और बाज़ार में उसकी अहम स्थिति में उनका योगदान कितना ज़्यादा है। 3.सुधीर सिंह - १०५.१२ करोड़ कोफ़ोर्ज के सीईओ और एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर सुधीर सिंह ने वित्तीय वर्ष २०२४ में १०५.१२ करोड़ की कमाई की। आईटी कसंल्टिंग और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के क्षेत्र में उनका अनुभव कंपनी के लिए बेहतरीन साबित हुआ। उनकी सैलरी कोफ़ोर्ज के रेवेन्यू का १.१४% और कुल मुनाफे का १३.०१% है और इससे साफ तौर पर पता चलता है कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका कितनी अहम रही है। 4.विनय प्रकाश – ८९.३७ करोड़ अडाणी एंटरप्राइस में एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर विनय प्रकाश ने भी वित्तीय वर्ष २०२४ में ८९.३७ करोड़ की कमाई के साथ इस सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एग्जीक्यूटिव की सूची में जगह बनाई है। वे कंपनी के एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर डिविजन को संभालते हैं। उन्होंने कंपनी के काम के दायरे का विस्तार करने और सस्टेनेबल ग्रोथ हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है। कंपनी के लंबे समय के लक्ष्यों को तय करने में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। 5.कलानिधि मारन और कावेरी कलानिधि – ८७.५ करोड़ सन टीवी नेटवर्क के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन कलानिधि मारन और एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर कावेरी कलानिधि, दोनों ने वित्तीय वर्ष २०२४ में ८७.५ करोड़ की कमाई की है। उनकी बेहतरीन लीडरशिप की बदौलत सन टीवी मीडिया इंडस्ट्री में अग्रणी बना हुआ है, लगातार मुनाफा बढ़ रहा है और व्यूवरशिप में भी इजाफा हो रहा है। इन दोनों की कमाई से यह भी पता चलता है कि तेजी से बदलते एंटरटेन्मेंट क्षेत्र में कंपनी मजबूती से आगे बढ़ रही है। इन दिग्गजों की कमाई के भारतीय बिजनेस परिदृश्य के लिए क्या मायने हैं भारत के शीर्ष एग्जीक्यूटिव की बेहतरीन कमाई इस बात को साबित करती है कि आज के कॉर्पोरेट जगत में शानदार लीडरशिप कितनी ज़्यादा मायने रखती है। अभय भूतड़ा, पवन मुंजाल और सुधीर सिंह जैसे दिग्गज कई इंडस्ट्री की दिशा तय करने का काम भी करते हैं। वे अहम निर्णयों से कंपनी को तरक्की के रास्ते पर ले जाते हैं और उनके नए आइडियाज से कंपनी सफलता की नई ऊंचाइयों को छूती है। उनकी कमाई के पैकेज सिर्फ आंकड़े या बड़ी रकम भर नहीं है बल्कि वह इस बात को बताते हैं कि भारत की आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था में उनका प्रभाव और असर कितना है।

Apr 16, 2025 - 17:35
Apr 16, 2025 - 17:42
अभय भूतड़ा, पवन मुंजाल और अन्य के साथ वित्तीय वर्ष २०२४ में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हस्तियां
अभय भूतड़ा, पवन मुंजाल और अन्य के साथ वित्तीय वर्ष २०२४ में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हस्तियां

 

नई दिल्ली, अप्रैल 15: भारत के कॉर्पोरेट सेक्टर में अहम एग्जीक्यूटिव पदों पर बैठे लोगों की सैलरी में खासा उछाल देखने को मिला है। इसके पीछे वजह है कि ये बिजनेस लीडर अपनी कंपनियों को लगातार नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं। साल २०२४ में शीर्ष एग्जीक्यूटिव पदों पर काम करने वाले कुछ लोगों की सैलरी का पैकेज खासा आकर्षक है और यह उनकी लीडरशिप, इनोवेशन करने और अपने संस्थान को आगे ले जाने की क्षमता को भी बताता है। आइए एग्जीक्यूटिव पदों पर काम करते हुए इस साल देश के पांच सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले लोगों के बारे में जानते हैं

1.अभय भूतड़ा२४१.२१ करोड़

वित्तीय वर्ष २०२४ में अभय भूतड़ा २४१.२१ करोड़ की सैलरी के साथ भारत में सबसे ज़्यादा सैलरी पाने वाले एग्जीक्यूटिव रहे। वे पूनावाला ग्रुप में अहम पद पर हैं और पूनावाला फिनकॉर्प के एमडी रह चुके हैं। उन्होंने इस कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूत किया और उसे क्रिसिल कीएएएरेटिंग दिलाई। बिजनेस के अलावा, वे अभय भूतड़ा फाउंडेशन के जरिए शिक्षा, हेल्थकेयर और खेल के क्षेत्र में कमजोर समुदाय के लोगों की मदद भी करते हैं।

2. पवन मुंजाल१०९.४१ करोड़

हीरो मोटोकॉर्प की सफलता के पीछे अहम योगदान देने वाले पवन मुंजाल की वित्तीय वर्ष २०२४ में कुल कमाई १०९.४१ करोड़ रही। उनके नेतृत्व में कंपनी ने भारत और भारत के बाहर के देशों में टू-व्हीलर के क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखा। इससे यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि ब्रैंड की पहुंच को बढ़ाने और बाज़ार में उसकी अहम स्थिति में उनका योगदान कितना ज़्यादा है।

3.सुधीर सिंह - १०५.१२ करोड़

कोफ़ोर्ज के सीईओ और एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर सुधीर सिंह ने वित्तीय वर्ष २०२४ में १०५.१२ करोड़ की कमाई की। आईटी कसंल्टिंग और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के क्षेत्र में उनका अनुभव कंपनी के लिए बेहतरीन साबित हुआ। उनकी सैलरी कोफ़ोर्ज के रेवेन्यू का .१४% और कुल मुनाफे का १३.०१% है और इससे साफ तौर पर पता चलता है कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका कितनी अहम रही है।

4.विनय प्रकाश८९.३७ करोड़

अडाणी एंटरप्राइस में एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर विनय प्रकाश ने भी वित्तीय वर्ष २०२४ में ८९.३७ करोड़ की कमाई के साथ इस सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एग्जीक्यूटिव की सूची में जगह बनाई है। वे कंपनी के एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर डिविजन को संभालते हैं। उन्होंने कंपनी के काम के दायरे का विस्तार करने और सस्टेनेबल ग्रोथ हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है। कंपनी के लंबे समय के लक्ष्यों को तय करने में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।

5.कलानिधि मारन और कावेरी कलानिधि८७. करोड़

सन टीवी नेटवर्क के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन कलानिधि मारन और एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर कावेरी कलानिधि, दोनों ने वित्तीय वर्ष २०२४ में ८७. करोड़ की कमाई की है। उनकी बेहतरीन लीडरशिप की बदौलत सन टीवी मीडिया इंडस्ट्री में अग्रणी बना हुआ है, लगातार मुनाफा बढ़ रहा है और व्यूवरशिप में भी इजाफा हो रहा है। इन दोनों की कमाई से यह भी पता चलता है कि तेजी से बदलते एंटरटेन्मेंट क्षेत्र में कंपनी मजबूती से आगे बढ़ रही है।

इन दिग्गजों की कमाई के भारतीय बिजनेस परिदृश्य के लिए क्या मायने हैं

भारत के शीर्ष एग्जीक्यूटिव की बेहतरीन कमाई इस बात को साबित करती है कि आज के कॉर्पोरेट जगत में शानदार लीडरशिप कितनी ज़्यादा मायने रखती है। अभय भूतड़ा, पवन मुंजाल और सुधीर सिंह जैसे दिग्गज कई इंडस्ट्री की दिशा तय करने का काम भी करते हैं। वे अहम निर्णयों से कंपनी को तरक्की के रास्ते पर ले जाते हैं और उनके नए आइडियाज से कंपनी सफलता की नई ऊंचाइयों को छूती है। उनकी कमाई के पैकेज सिर्फ आंकड़े या बड़ी रकम भर नहीं है बल्कि वह इस बात को बताते हैं कि भारत की आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था में उनका प्रभाव और असर कितना है।