बंगला हिंदी मूवी चंगेज के प्रमोशन के लिए जयपुर आए जीत व सुष्मिता।

Apr 20, 2023 - 17:13
Apr 20, 2023 - 17:16
बंगला हिंदी मूवी चंगेज के प्रमोशन के लिए जयपुर आए जीत व सुष्मिता।
Jeet and Sushmita came to Jaipur for the promotion of Bangla Hindi Movie Changez.

ईद पर सिनेमाघरों मे एक बंगाली और हिंदी द्विभाषी एक्शन-क्राइम- थ्रिलर फिल्म "चंगेज भी रिलीज हो रही है जिसे गोपाल मदनानी और अमित जुमरानी ने बनाया है और नीरज पांडे ने लिखा है। फ़िल्म का निर्देशन राजेश गांगुली ने किया है। फिल्म में बंगाली सुपरस्टार जीत, सुष्मिता चटर्जी, रोहित रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार जीत की यह पहली पैन इंडिया फिल्म है। जीत का पूरा नाम जितेंद्र मदनानी हैं, लेकिन फिल्मों में वह जीत के नाम से जाने जाते हैं। जीत और सुष्मिता चटर्जी आज फ़िल्म के प्रमोशन के लिए जयपुर में थे जहाँ उन्होनें एक राजस्थानी रेस्टोरेंट में दाल बाटी चूरमा का आनंद लिया और अल्बर्ट हॉल पर बाइक चलाई। मीडिया से बात करते हुए जीत ने बताया कि फिल्म 'चंगेज' की कहानी 70 के दशक से लेकर 90 के दशक के मध्य तक कलकत्ता के अंडरवर्ल्ड  के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में मैं अंडरवर्ल्ड डॉन जय देव सिंह की भूमिका निभा रहा हूँ। उन्होनें बताया कि फिल्म की कहानी जय देव सिंह के चंगेज बनने के बारे में है। यह वो दौर था जब पूरे शहर पर चंगेज़ का राज़ चलता था। वह कस्बे में बड़े अपराध करता है, उसके पास गुण्डे और अपराधियों की बड़ी फौज है और एक से एक खूंखार व दर्दनाक लड़ाइयाँ वह लड़ता है। दर्शक जीत की ऑन-स्क्रीन उपस्थिति के साथ ही स्टंट सिल्वा के एक्शन दृश्यों से भी प्रभावित होंगे। जीत ने बातचीत के दौरान बताया, 'इस फिल्म को पैन इंडिया स्तर रिलीज करने का सपना पिछले दो साल से देख रहा हूं,जब से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। अब जाकर मेरा सपना पूरा हुआ और ईद पर यह फ़िल्म देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

जीत कहते हैं, "चंगेज़ की दुनिया में कदम रखना वास्तव में बेहद  रोमांचक था, जो कि मेरे द्वारा पहले की गई किसी भी भूमिका  से बहुत अलग है। वह निर्दयी है; वह घातक है और दर्शकों को अंडरवर्ल्ड की दुनिया में  ले जाता है, जबकि मैंने अब तक रोमांटिक, कॉमेडी और सामान्य एक्शन फिल्में की है। जीत की सुपरहिट फिल्मों  में 'साथी', 'नटेर गुरु', 'संगी', 'बंधन', 'युद्ध', 'जोर', 'वांटेड', 'दुई पृथ्वी', 'बॉस: बॉर्न टू रूल' और 'द रॉयल बंगाल टाइगर' शामिल हैं। यह फ़िल्म उनसे पूरी तरह अलग है। चंगेज़ सरीखा खरनाक रोल मेरे करियर में अब तक का पहला खलनायक सरीखा रोल है। 

सलमान खान की फ़िल्म के सामने चंगेज़ के रिलीज करने के खतरे के बारे में जीत का कहना था कि हमारा देश बहुत बड़ा है और दर्शक एक सप्ताह में एक से अधिक फिल्में भी देखना पसंद करते हैं, ऐसे में हमारी फ़िल्म को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। फ़िल्म में चंगेज़ की प्रेमिका की भूमिका निभा रही सुष्मिता चटर्जी ने बताया कि यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है। जयपुर आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। यहाँ का खाना, यहाँ के लोगों का प्यार और यह खूबसूरत गुलाबी नगर उनकी यादों में हमेशा के लिए बस गया है।